बांगड़ूनामा

बाँध

अक्टूबर 27, 2016 ओये बांगड़ू

निस्संदेह वे डरते हैं,

न डरते नदी से

तो क्यों बनाते बाँध उसे रोकने को?

रोक कर उसे

कहते हैं वे

तू स्थिर है, मूक है, प्रवाहविहीन है,

हमने तुझे रोक लिया,

हमे दर नहीं लगता तुझसे,

मगर कहते हुए यह,

करते हैं स्वयं अपना उपहास

क्योंकि न डरते नदी से तो क्यों बनाते बाँध?

  • सीमीं अख़्तर नक़वी समसामयिक पर खुल कर लिखने वाली महिला हैं

  •  पुरानी पिक सीरीज पढने के लिए यहाँ क्लिक करें http://www.oyebangdu.com/dharas/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *