जहां फेसबुक ने बातचीत बंद करवा दी थी वही PubG ने दुबारा बात चीत के रास्ते खोल दिये है,
Pubg के फायदे पढ़ लो और खेलो
1- हिंदुस्तान के लोग टीम में काम नही कर पाते, वहीं pubg में यही लोग फुल टीम co-operation के साथ खेलते हैं।
2- जहां आज भाई, भाई को छोड़ कर भाग जाता है वहां pubg में घायल साथी के लिए दूसरा साथी जान दे देता है.
3– देश मे युद्ध स्थिति में देश के युवा को सब हथियारों की पूरी जानकारी होगी, देखो groja बढ़िया बंदूक है लेकिन मिलती कम है, कितने mm की गोलियां ज्यादा नुकसान करती है, कितने की कम।
4– संयम, ये सबसे जरूरी चीज सिखाता है pubg, छुप के इंतज़ार करो, सब्र का फल मीठा होता है, ज्यादा भाग दौड़ नही करने का, वरना धायं धायं हो जाओगे।
5- जिन दोस्तो से बात हुए सालो बीत गए उनके साथ बातचीत के साथ साथ पूरी planning का मौका मिल जाता है।
6– मोटरसाइकिल, कार्ट, कार, एसयूवी, एमयूवी, अर्मोर व्हीकल सबको चलाने की आज़ादी, ओवरस्पीड में गाड़ी पलटने के खतरे का संदेश, वाह वाह ये वर्चुअल ड्राइविंग का पाठ
7- ये दुनिया का इकलौता खेल है, जहां महिला पुरुष के साथ कंधे से कंधा मिला कर खेलती है, खुली आज़ादी।
दुनिया मे 40 करोड़ लोगों को साथ लेकर आज pubg
भाईचारे, समानता, संघर्ष, सहयोग, जुंझारूपन, की निशानी बन चुका है,
आज फ़ेसबुक को अब तक कि सबसे बड़ी चुनोती दी है pubg ने, कुछ जलनशील लोग
(नोट – PubG सिर्फ दिमाग वाले लोग इस्तेमाल कर सकते है, फेसबुक तो ओनापोना हर इंसान चला रहा है)
जरूर इसके खिलाफ खड़े होंगे, क्योंकि वो ये खेल नही खेल सकते, लेकिन हम सरकार से PubG आयोग बनाने की गुजारिश करते हैं ताकि देश मे सहिष्णुतां का माहौल बना रहे.
लेखक – देव लोहान