पहाड़ों से सबको पानी मिलता है, यह एक एसा सत्य है जिसे झुठला पाना बहुत मुश्किल है. हर नदी का उद्गम स्थान कोइ ना कोइ पहाड़ ही है. जहाँ से बर्फ पिघलाकर धारा बनती है और वह धारा आगे जाकर बड़े बड़े महानगरों में पानी की सप्लाई करती है. दिल्ली में यमुना का पानी पी रहे लोग हों या इलाहाबाद में गंगा का सब का पानी वो ऊंचे पहाड़ों से ही आ रहा है.
उन पहाड़ों के वर्तमान हाल क्या हो रहे हैं जो भविष्य के लिए खतरनाक हैं ये बताने के लिए मनु डफाली ने बनायी है एक डाक्यूमेंट्री , पहाड़ की लगभग विलुप्त हो चुकी एक एसी ही धारा को लेकर , जो आगे जाकर कहीं कहीं अनवरत पानी सप्लाई में काम आती . नदियाँ इतनी बड़ी एसे ही नहीं हो जाती छोटी छोटी धाराएं मिलकर एक बड़ी नदी का निर्माण करती हैं. एसी ही किसी नदी की छोटी सी धारा के वर्तमान वास्तविक हाल को लेकर मनु डफाली ने बनाई एक डाक्यूमेंट्री फिल्म. जिसमे उस धारा के वर्तमान हाल का हर किलोमीटर में बखान किया गया.
मनु की फिल्म की खासियत बस यही है कि आपकी जीवन रेखा पानी के वर्तमान हाल दिखाकर आपको वह भविष्य के लिए सचेत कर रहा है. एक छोटी बच्ची को धारा के साथ जोड़कर एक शानदार कहानी बनाई गयी है जिसमे बच्ची के हाव भाव उस नदी धारा के हर किमी में बदल रहे रूप के सामान बदल जाते हैं.
नीचे आपको मनु की फिल्म दिखाई देगी. लेकिन फिल्म में सबसे ज्यादा जरूरी है मेसेज. एक एसा मेसेज जो आपको आपका भविष्य दिखा रहा है. सिर्फ ये ना सोचें कि पहाड़ की एक धारा खत्म हो रही है. ये सोचें कि आपके पानी का एक श्रोत और कम हो गया है.समय रहते नहीं सचेत हुए तो ‘रहिमन पानी राखिये बिन पानी सब सून’ कहते फिरेंगे .