यंगिस्तान

अब खुले में मूतने वालों का फ़ोन छीन लेना

दिसंबर 23, 2016 ओये बांगड़ू

देश को मस्त वाला साफ़-सुथरा रखना है तो खुद भी सहयोग करना बहुते जरुरी है. ओह का है कि जब भी सड़क या किसी और सार्वजानिक स्थल पर निकलते है तो लोगों से कंट्रोल नहीं होता और वो बेशर्म हो कर कहीं भी कभी भी मुतने लगते है. फिर उनके बहाने भी खूब होते है ,कुछ बेचारों को तो हर बार बहाना भी एक ही मिलत है कि ‘हमका पता ही नाही रहिल की सार्वजनिक सौचालय इहाँ कहाँ है’ तो इस टाइप के बेचारे अगली बार कहीं दिखे तो उनका फ़ोन छीन लेना क्यूंकि अब उह वाला एप आ गया है जो ये बताईब की मुतने की जगह यानि सार्वजनिक शौचालय कहाँ है और कर देना उसके फोनवां में ‘गूगल मैप्स शौचालय लोकेटर एप्प’ डाउनलोड.

शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने इह एप लांच कर दिया है फिलहाल दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और नोएडा और मध्य प्रदेश के दो शहरों वाला लोग को फ़ोन छिनने का मौका और एप डाउनलोड करने का सुविधा मिलेगा. स्वच्छ सार्वजनिक शौचालय कीवर्ड का उपयोग करके उपयोगकर्ता एनसीआर के पांच शहरों में बस और रेलवे स्टेशनों, मॉल, अस्पतालों, ईधन स्टेशन, मेट्रो स्टेशन के आसपास स्थित 5162 शौचालयों का पता लगा पईब . इसके अलावा इंदौर में 411 , भोपाल में 703 शौचालयों तथा सार्वजनिक तथा सामुदायिक शौचालय परिसरों का पता लगा सकत हैं। तो खुले में मूतना छोड़ों और एप डाउनलोड कर शौचालय ढूँढ स्वछता से नाता जोड़ों.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *