ओए न्यूज़

दमची अतरची परिषद का चुनावी घोषणा पत्र

जनवरी 11, 2017 ओये बांगड़ू
व्यंगकार विनोद पन्त

चुनाव आ गए हैं और उत्तराखंड की सबसे सीरियस पार्टी DAP ने हरिद्वारी बाबा विनोद पन्त के नेतृत्व में एक घोषणा पत्र जारी कर दिया है. DAP- दमची अतरची परिषद . (दमची मतलब सुट्टाबाज, अतरची मतलब उससे एक कदम आगे वाला )

उत्तराखंड चुनावों के लिए हमारी ‘ दाप ‘ पार्टी का चुनाव घोषणा पत्र –
1- पहाड़ों में पानी की समस्या से निबटने के लिए जहां जहां नल हैं सब नलों में बूजा(मुहाने पर कुछ लगाकर बंद करना ) लगा दिया जाएगा. ना रहेगा बांस ना बजेगी बांसुरी .
२- हर जिले में बन्दर प्रजनन केन्द्र स्थापित किये जाऐगे . ताकि बन्दरों की जनसंख्या और बढ जाय, बन्दर रही सही फसल फटाफट उजाड़ दें . जो थोड़ी बहुत लोग खेती कर रहे हैं वो भी पलायन कर लें .
3-घुच्ची(सिक्कों को फेंककर मारने वाला खेल) खेलने वाले घुच्चारियों और दहल पकड़ खेलने वाले जुवारियों के लिए ‘ घुच्चारी जुवारी पेन्शन योजना ‘ शुरू की जाऐगी .
4-खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए अन्ठी ( कन्चा गोली ) प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी .
5-खेती और बागवानी के विकास के लिए बकौल की खेती के लिए उन्नत किस्म के बकौल के बीज किसानों को मुहैय्या कराये जाऐगे . खिन के पेड़ लगाये जाऐगे .
6-गर्जिगान को राज्य फल तथा मोतिया को राज्य पुष्प घोषित किया जाऐगा .
7-राज्य में गरीब लोगों के लिए केन्द्र सरकार के सहयोग से ‘ ठन ठन गोपाल ‘ जन धन खाता खोला
जाऐगा .
8-राशन की दुकानों में गेहूं का भूसा यानि चिल और मुडुवा का फामा मिलेगा .
9-गांव के लोगों को अपने मकान सुधारने के लिए एक डाल कमेट और लीपने के लिए लाल मिट्टी और छत पर डालने के लिए मोमजामे का तिरपाल दिया जाऐगा . बी पी एल परिवारों को तिरपाल की जगह चीड़ का एक गढौव पिरूल दिया जाऐगा .
10 – जिन गांवों में बिजली है वहां के पोल उखाड़कर लोगो को लाइट के लिए छिलुके ( चीड़ के ) दिये जाऐगे .
11-विद्यार्थियों को सरकार की तरफ से एक बोरा बिछाने के लिए दिया जाऐगा . बरसात के दिनों में
स्कूल के अन्दर टपकते पानी से बचने के लिए एक मौंण दिया जाएगा .
12– खड़िया ,रेता, बजरी की तस्करी के लिए एक तस्करी मन्त्रालय अलग से बनाया जाऐगा .
13 – साठ साल से उपर के बरिष्ठ नागरिकों को आगे के दो दाँत मुफ्त दिये जाऐगे .
14 – जगरियों भगरियों को कांसे की थाली बजाने के लिए पंय्या के दो सींटे मुफ्त दिये जाऐगे .
15 -गणतु पुच्छ्यारों को पूछ करने के लिए दो मुठ्ठी चावल हर माह दिये जाऐंगे .
16 – पुलिस विभाग के आधुनिकीकरण के लिए बिभाग को भंगाव के जांठे और डांसी ढुंग दिये जाऐंगे ..
( सभी दाप कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि ये बातें
जनता को समझायें .).

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *