यंगिस्तान

सरकार के आगे ठग्स ऑफ़ हिदुस्तान बेकार

नवंबर 10, 2018 ओये बांगड़ू

तमिल सिनेमा अपनी फिल्मों की वजह से अक्सर चर्चा में रहता है और जबसे दुनिया ग्लोकल हुई है तबसे तमिल सिनेमा घर घर मे घर की भाषा मे मौजूद रही है। इस दिवाली ठग्स आफ हिंदुस्तान के तो बहुत चर्चे हुए लेकिन एक ऐसी फिल्म भी रिलीज हुई जिसके ज्यादा चर्चे तो नही हुए मगर उसने चुपके से संजू,बाहुबली जैसी फिल्मों का ओपनिंग रिकार्ड तोड़ दिया।

तमिल सुपरस्टार विजय की फ़िल्म ‘सरकार’ दिवाली से एक दिन पहले मंगलवार को रिलीज हुई और उसके साथ ही उसने बेस्ट ओपनिंग फ़िल्म का रिकार्ड बना डाला। उसने बाहुबली से ज्यादा की ओपनिंग दी और वल्र्डवाईड 3000 स्क्रीन्स से 110 करोड़ का कलेक्शन किया

सरकार नेताओं पर बनी फिल्म है इसलिए इस फ़िल्म पर पॉलिटिक्स भी जबरदस्त हो रही है जयललिता की पार्टी के भक्त(नाट कार्यकर्ता) लोगों ने जगह जगह नारे अनशन और कुछ जगह धरने वरने भी दिए हैं।

रजनीकांत ने इस फ़िल्म के समर्थन में ट्वीट करके उन्हें लताड़ा भी है, रजनीकांत बोले कि भाई जब सेंसर पास कर चुका है तुम कौन होते हो हंगामा करने वाले

ठग्स देखकर निराश हो रहे लोगों के लिए सरकार एक जबरदस्त फ़िल्म साबित होगी, वैसे भी बाहुबली के बाद तमिल फिल्में हिंदी में भी आने लगी हैं और नार्थ इंडियन सिनेमाघर इन्हें स्क्रीन भी देने लगे है।

अब तक मेरी देखी फिल्मों में मैंने तमिल तेलगु कन्नड़ में मुद्दों पर आधारित फिल्में देखी हैं, कहीं पॉलिटिक्स पर चोट है तो कहीं पर्यावरण बचाने की मांग, कहीं जंगल की तस्करी को हाईलाइट कर रहे हैं तो कहीं जंगल नदी जमीन पर  कारपरेट का बढ़ता प्रकोप। साउथ की सिनेमा भयंकर रूप से दोनो तरफ खेल रही है बाहुबली जैसा शुद्ध एंटरटेनमेंट भी दे रही है और सरकार जैसी मुद्दों वाली फिल्म भी।

फिलहाल दक्षिण की सिनेमा पर जरूर गौर करें, अगली चर्चा में दक्षिण की उन फ़िल्म पर बात करेंगे जिनमें सुपर स्टार ने मुद्दों पर फ़िल्म बनाई है।

ट्रेलर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *