ये तस्वीरें कुछ कहती हैं . सुनो
पहाड़ों में सातों रंग बसते हैं लेकिन उन्हें देखने के लिए नजर चाहिए, पहले चित्रकार इसे अपने रंगों से संजाते थे अब फोटोग्राफर अपनी फोटो में सजाते हैं. सभी प्राक्रतिक रंगों को एक फोटो में ला पाना मुश्किल होता है.लेकिन हेमू खर्कवाल ने अपने कैमरे की नजर से इन्हें बखूबी उतारा है. नीचे फोटो में देखिये पहाड़ के अलग अलग रंगों की पहली किश्त जिसमे बस कुछ फोटो आपके सामने होंगी. हेमू का पूरा खजाना धीरे धीरे खुलेगा .