संगीत में रूचि रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है,सुदूरवर्ती पिथोरागढ़ में संगीत संगीत कार्यशाला का आयोजन होने जा रहा है,बनारस घराने के पंडित कुमार मिश्र के शिष्य जयदेव मुखर्जी इस कार्यशाला में छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन करेंगे.अब तक सुदूरवर्ती इलाकों में इस तरह की कार्यशालाएं न होने के कारण संगीत में रूचि रखने वाले छात्र छात्राओं को बनारस इलाहबाद दिल्ली मुम्बई जैसे नगरों में जाना पड़ता था या फिर वह वहां पर उपलब्ध सीमित संसाधनों से ही काम चलाते थे.
एसी कार्यशालाएं संगीत के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए काफी सहायक होती हैं,बड़े घरानों से शिक्षा पाए गुरुओं के मार्गदर्शन में उन्हें सुर और संगीत की उन बारीकियों को जानने का मौक़ा मिलता है जिन्हें यूट्यूब या गूगल में उपलब्ध साधन नहीं बता सकते.
खैर पिथोरागढ़ नगर में होने जा रही इस कार्यशाला में नामांकन की आखिरी तिथि 17 जनवरी निर्धारित की गयी है.२२ से 25 जनवरी तक नगर पालिका हाल में आयोजित हो रही इस कार्यशाला के लिए नगर के सभी संगीत साधक काफी उत्साहित हैं.नामंकन के लिए नेस्टेक सायबर सिमलगैर बाजार या सीधे एलएसएम् जीपीजीसी पिथोरागढ़ के संगीत विभाग से सम्पर्क किया जा सकता है.