ओएबांगड़ू जीएसटी पर नुकसान भी बता दे फिर अब
अरे सिम्पल है यार पहले हर राज्य अपने – अपने हिसाब से टेक्स लेता था या माफ़ कर देता था. लेकिन अब जो भी डिसाईड होगा सेंटर से होगा यही नुकसान है .
अरे पब्लिक को क्या नुक्सान होगा ये बता .
पब्लिक को कुछ चीजें महंगी मिलेंगी कुछ सस्ती . जैसे नागपुर के संतरे या हिमांचल के सेब वहीं उगते हैं तो हम सोचते हैं कम से कम वहां तो सस्ते होंगे . लेकिन अब ऐसा नहीं होगा हिमांचल के सेब हिमांचल में जिस दाम में मिलते हैं उसी दाम में दिल्ली वाले भी लेंगे.
मतलब दिल्ली वाले तो खुश होंगे लेकिन हिमांचल वाले गुस्सा हो जायेंगे. बस पब्लिक का यही रहेगा नुकसान फायदा .