ओए न्यूज़

UP चुनाव- कौन बनेगा वोटपति

फरवरी 19, 2017 ओये बांगड़ू

पुरे देश के चुनाव एक तरफ और उत्तरप्रदेश के चुनाव एक तरफ. अरे भाई सबसे बड़ा जनसँख्या वाला राज्य है. यहाँ  तो चुनाव भी  एक या दो चरणों में नहीं बल्कि पुरे सात चरणों में होते हैं. आज युपी में चुनावी जश्न का तीसरा चरण हैं.  12 जिलों के 69 विधानसभा क्षेत्रों में आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक चलेगा।

आज 69 विधानसभा विधानसभा क्षेत्रों में दो करोड़ 41 लाख 99 हजार 448 मतदाताओं के हाथों में नेताओं को वोटपति बनाने का फैसला हैं. वैसे आज युपी के सबसे बड़े राजनितिक कुनबे के साइकल सवार अखिलेश के सामने अपना गढ़ बचाने की चुनौती है. पिछली बार 69 सीटों में से 55 पर हाथी यानि बीएसपी को जीत मिली थी.

वोट डालने के बाद जीत का दावा हर कोई  ठोक रहा है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा- ‘मैंने यहां पर समाजवादी पार्टी को वोट दिया. मैंने साइकिल का बटन दबाया. पहले चरण में एसपी आगे थी, दूसरे में भी आगे थी और तीसरे चरण में भी ऐसी उम्मीद है.’ तो गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ”बीजेपी पूर्ण की सरकार बनाएगी. 11 मार्च को दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.”

इस यूपी चुनाव में 826 में से कुल ढाई सौ करोड़पति उम्मीदवार वोट पाने की जंग लड़ रहे है. जिसमें बीजेपी के 61, BSP के 56, SP के 51 और कांग्रेस के 7 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इस चरण के लिए कुल 25 हजार 603 मतदान बूथ बनाये गये हैं. इटावा सीट पर सबसे ज्यादा 21 प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि बाराबंकी की हैदरगढ़ सीट पर सबसे कम तीन उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. उत्तरप्रदेश के इस महाचुनाव में विधानसभा के बाकी चार चरणों का चुनाव 23 और 27 फरवरी और फिर मार्च में 4 व 8 मार्च को होगा. फिर वोटों की गिनती 11 मार्च से शुरू हो जाएगी .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *