ओए न्यूज़

उधारी बाजार पर सेल टेक्स का प्रहार

नवंबर 11, 2016 ओये बांगड़ू

चंकी महाराज लेटेस्ट अपडेट लायें हैं सीधे बाजार से अभी के अभी अपडेट नहीं करी तो पब्लिक को बड़ा हेवी नुक्सान हो जाएगा. प्लीज पढ़ लो वरना ये मोटू आफिस में बैठ जाएगा और चुटकुले सुना सुना कर हमारा जीना हराम कर देगा .

सेल टेक्स वालों के डर से घर के आस पास वाली गुजारा भत्ता मार्किट भी बंद हो चुकी है. खाने पीने के लाले पड गए हैं. 7 तारीख को तनखा आयी थी पूरी एक साथ निकाल दी . अब जेब में 1000 500 के नोट हैं. बैंक में लाइन है . कल तक उधार खा रहा था आज से उधार भी बंद है.देश विकास और करप्शन फ्री इण्डिया में मेरा योगदान .

हुआ कुछ यूं कि पनवाड़ी से जैसे ही छोटी गोल्डफ्लेक माँगी वो बोला “कल आना “. मैंने कहा देख चचा पतरकार हूँ मुझे मना नहीं कर सकता तो उसने तुरंत सिगरेट पकड़ा दी और लेटेस्ट न्यूज दे दी .

आज रोहिणी बाजार आलमोस्ट बंद हो चुका है.जितने छोटे मोटे परचून ,डेरी ,कपड़े वगेरह वाले हैं सबने अचानक छुट्टी कर ली. पतरकार होने के नाते मैंने छानबीन की तो पता चला कि सेल टेक्स वाले छापे मार रहे हैं. बड़ी मछलियाँ जो सारा टेक्स भरती हैं उनके यहाँ तो इनका आना जाना लगा रहता है इसलिए आज उनके यहाँ जाने में कोइ फायदा नहीं था. तो इन्होंने अपनी गाडी मोड़ दी रिहायशी इलाकों में बनी बसी छोटी मोटी बाजारों में जहाँ 50 में से मुश्किल से एक बन्दा सेल टेक्स देता होगा. अब ये गफ्फार, नेहरू प्लेस, सरोजनीनगर, करोल बाग़ ,लाजपतनगर या चांदनी चौक टाईप की बाजार तो है नहीं कि ग्राहकों की लाइन लगी हो यहाँ तो दिन भर में गिनती के ग्राहक आते हैं वो भी 100 50 की शापिंग के लिए एसे में बन्दा कमाए क्या और क्या सेल टेक्स दे.

1000 500 के दबे नोट आजकल बाहर निकल रहे हैं .सेल टेक्स को भी अच्छा मौक़ा मिल गया. सेल टेक्स ने जैसे ही छापे मारने शुरू किये द्वारका ,शादीपुर , उत्तमनगर के अंदर को बनी सभी छोटी मोटी दुकानें बंद होने लग गयी. अब कौन इन टेक्स वालों के मुंह लगे.

आजकल उधारी देने का काम यही परचून वाले , सब्जी वाले ,डेयरी वाले करते हैं. 500 1000 बंद कर रखे हैं . खुल्ले पैसे मिल नहीं रहे ऊपर से सेल टेक्स और पीछे छोड़ दी .

भाईयों कुछ समय नवरात्रे या रोजे रख लो. बहुतेई फायदा होगा. भूख भी नहीं लगेगी और धरम करम का धरम करम हो जायेगा . फिलहाल देश से करप्शन गायब किया जा रहा है इसलिए इतनी परेशानी तो होगी ही झेल लो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *