ओएबांगड़ू तुझे ये नारा तो अच्छे से याद होगा ‘ तुम मुझे खून दो , मै तुम्हे आज़ादी दूंगा ‘ ये सुभाष चन्द्र बॉस का वो ही नारा था जिसने हर देशवासी में आज़ादी की एक मिशाल जगा दी थी . आज़ाद हिन्द फौज बनाने वाले सुभाष चन्द्र बॉस की जिंदगी से जुडे कई पहलू आज भी मुण्डका के टीकरी कलां गांव में बने आज़ाद हिंद ग्राम में संजो कर रखे गये है. उनकी फौज के साथ की तस्वीरों से लेकर आज़ादी के संघर्ष की दास्ताँ को आजाद हिन्द ग्राम में बया किया गया है. लेकिन बांगड़ू वहा जाने वालो में अब भी आस पास के गाँव वाले ही शामिल है क्युकी शहर वाले तो तिरंगे के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर के आज़ादी का जश्न और देश भगती के रंग में रंगने में बिजी रहते है .