ओए न्यूज़

दिवाली के असली रंग

अक्टूबर 31, 2016 ओये बांगड़ू

हमारे आस पास अलग अलग लोग रहते हैं , नौकरी वाले , बिजनेस वाले , अफसर कर्मचारी , मने वैराईटी बहुत ज्यादा है . तो ये वैराईटी कैसे दिवाली पर सोचती समझती है इसे नोट किया है हरिद्वार के विनोद पन्त ने . पढ़िए भौत भौत मजा आएगा

1

दीपावली पर आज कलुवा खुश है . त्यौहार पर खूब

मेहनत मजदूरी के बाद आज सेठजी ने आधा किलो

मिठाई और दो सौ रुपये का इनाम दिया है . मिठाई

नकली मावे की आ रही है बल इसलिए सेठजी ने

कलुवा को पकड़ा दी . कोई गिला नहीं है कलुवा है .

मिठाई बच्चे खा लेंगे . गरीब के बच्चों को नकली

असली सब हजम हो जाती है . दो सौ रुपये से अपने

लिए कलवा एक देसी की बोतल बन्डल माचिस ले

आएगा . त्यौहार ठहरा . खुशी से मनाना हुवा . ठीक

ही ठहरा बल .up4__1658813653

२-

सरकारी अधिकारी के घर गिफ्ट आयटम का ढेर लगा

है . हर गिफ्ट लाने वाले से कह रहे हैं इसकी क्या जरूरत

थी . पर मन ही मन कह रहे हैं साला क्या घटिया चीज

लाया है . अब कोई काम फंसने दे मेरे नीचे . इन सब के

बीच साहब का नौकर ललचाई आंखों से रंग बिरंगे

गिफ्ट पैकेट देख रहा है . किसी के लिए कूड़ा किसी

के लिए खट्टे अंगुर ठहरे . अब साहब अपने गिफ्ट को

नौकर को कैसे दे दें ? छोटे आदमी को ज्यादा मुह

लगाना भी ठीक नहीं ठैरा .calvert_firstaid

3-

लाला अनोखेलाल की दुकानदारी अच्छी हो गई .

बीबी के लिए हार खरीदकर लाऐंगे . लाँजिक ये है

कि हार देकर बीबी को खुश करेंगे . बाकी नोट सोने

की शक्ल में तिजोरी में ही रहे . माल अन्दर चल

जलन्धर .230

4-

शर्मा जी को दीवाली का बोनस मिला है . रास्ते

भर दीपावली की शाँपिग की लिस्ट बनाते रहे .

चौराहे पर चार यार मिल गये . आधे घन्टे शकुनीलीला

में बोनस दोस्तों की जेब में चला गया . शर्मा जी

फकत . तनख्वाह से छेड़ाखानी सम्भव नहीं . वो तो

आटे दाल को भी पूरी नहीं . समस्या ये है घर जाकर

बच्चों से क्या कहेंगे . बीबी तो चार गालियों में सब

समझ जाएगी . चलों झेल लेंगे . ठीक ठैरा सब .the-blast-before-diwali-the-police-10-people-were-arrested-gamble

5-

बाप रे पूरे पचास साठ हजार के पटाखे लाया है सोनू

.. पता नहीं कौन सा खजाना हाथ लगा है . सोनू

का बाप ताजा – ताजा रईस बना है . तो मोहल्ले

वालों को दिखाना पड़ेगा ना कि हम भी जिगर

top-cracker-images-for-diwali6रखते हैं . रात भर ना सोएगा ना सोने देगा . पूरी

रात गली में परमाणु युद्ध होता रहा . दीवाली ठैरी .

6-

दो छोटे बच्चे बारह से पन्द्रह साल के बमों के शोरगुल

और रोशनी की चमचमाहट के बीच बड़ा सा बोरा

लेकर बाजारों गलियों की खाक छान रहे हैं . आज

बाजारों में खरीददारी जम कर हुई बल . सो

प्लास्टिक की पन्नियां और गत्ते के डिब्बे खूब मिलेंगे

copy-of-img_20160309_104116. हजार रुपये का कबाड़ तो हो ही जाऐगा . हैप्पी

दिवाली तो आज ही होगी .

7-

स्लम एरिया . नत्थू अपनी झोपड़ी में परिवार के साथ

सोने की तैयारी कर रहा है . कभी भी दीवाली पर

कुछ खास नही होता यहां . पर आज कुछ खास हो

गया . कहीं से उड़ता हुआ राकेट आया और नत्थू के

साथ साथ पड़ोस की झोपड़िया भी स्वाहा कर

गया . चलो ठीक ही ठैरा . nearly_homeless19830नत्थू को मुवाबजा

दिलाने के लिए कल एक मीटिंग करेंगे . पर नत्थू तो

अवैध कब्जाधारी हुवा .

8-

ये घर कुछ खास लग रहा है . पारम्परिक तरीके से

दिवाली मनाई जा रही है . परात में चावल भरे हैं .

खील बतासे और खांड के खिलौने . मिट्टी के दीपक

जले हैं . पूरे बिधिबिधान ने महालक्ष्मी की पूजा हो

रही है . अपने हाथों से रंगोली बनी है . पर इतने

सालों से देख रहा हूं कि इस घर में लक्ष्मी जी पहुंचती

ही नहीं lakshmi-diwali-puja. हां लक्ष्मी जी की बहन जी सरस्वती जी

से ही खुश हैं ये लोग . जय लक्ष्मी माता .. मैय्या जय

लक्ष्मी माता .. जो नर तुमको ध्याता ,… बाकी

भाग्य पर डिपेन्ड ठैरा . ऐसी मान्यता है बल .

9-

कहीं दूर पहाड़ का गाँव . यहां रामायण की उर्मिला

रहती है . जी हां सही पढ रहे हैं आप . रामायण की

उर्मिला . दीपावली का प्रधान दीपक जलाकर पल्लू

से उसकी रक्षा कर रही है . याद है न आपको . जब

लक्ष्मण जी वन गये थे तो उर्मिला उनकी याद में

दीपक जलाया करती थी . यहां भी दीवान सिंह

फौज में हैं आजकल सरहद पर तैनात हैं .sandesh2soldiers-diwali-images उनकी पत्नी

सरुली देवी का मन भी सरहद पर ही लगा है . यहां

पूजा तो सरुली लक्ष्मी जी की कर रही है पर बोल

रही है – हे गोल्ज्यू मेरे पति की रक्षा करना .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *