ओएबांगड़ू ये देख मैडम को साॅरी बोलने वाली दूकान, है ना अजूबा, सबसे ज्यादा लड़कियां शॉपिंग पसन्द करती हैं और ये दूकान वाले भैया ने सब जगह महिलाओं को साॅरी बोल दिया। अब कोइ विरला ही एसी हिम्मत कर सकता है। वैसे ये फ़ोटो हमें भेजी है दादरी से । फ़ोटो भेजने वाले बड़के भैया बोले देख बांगड़ू तेरे मतबल की फोटुक है एकदमे बांगड़ू वाली। छाप दे।