आस्था का महापर्व छठ आज से शुरू होत है . छठी मैया की पूजा का ई महापर्व 4 नवम्बर से 8 नवम्बर तक चलब. छठ पर लोगो की परेशानी दूर करने के लिए इस बार बिहार सरकार घाटो को भी डिजिटल एप से जोड़ दी है. बिहार के लिए ई खास एप लांच किया गया है. जिसका नाम है ‘Chaath puja’ ऊ का है की लोगो को घाट पर मिलने वाली सुविद्धा और मदद के लिए बहुत दौड़-भाग करनी पड़त थी. लेकिन अब ई एप सब कुछ बता देब . इस एप में सरकार ने नियोजित तरीके से शहर के सभी घाट की जानकारी दी है. एप को खोलते ही यूजर को मेन्यू मिलेगा जिसमें खास घाट, क्षेत्र के इंचार्ज, घाट पर मिलने वाली सुविधाएं जैसी जरुरी जानकारियां मिल जईब. ई एप गूगल एप से डाउनलोड हो जाई.