ओए न्यूज़

सेंसक्स रिकार्ड आसमान पर , मुर्गा बाजार ब्लास्ट

अक्टूबर 13, 2016 कमल पंत

श्राद्ध और नवरात्रे के लम्बे गेप के बाद आज मुर्गा बाजार दोबारा खुला निवेशकों ने सारे रिकार्ड तोड़ते हुए बाजार को आज मुर्गा रहित कर दिया, रिपोर्टर आज खुद सोयाबीन चाप खाकर सोये हैं . खैर हमारे बाजार एक्सपर्ट चंकी महारज की आज के बाजार पर एक विशेष रिपोर्ट

आज सुबह बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स का पारा चढने लग गया था , निवेशकों ने मुर्गे में भारी निवेश किया जिससे दिन चढने के साथ साथ संवेदी सूचकांक 10 मिनट में एक मुर्गा आंका गया. दोपहर 2 बजे लंच के लिए बाजार बंद होने के समय बाजार भाव 80 रूपये किलो से 90 रूपये किलो के बीच देखा गया.

बाजार में निवेशकों की भारी भीड़ देखते हुए मुर्गा बाजार ने भी अपने सारे दडबे ग्राहकों के सामने खोल दिए. दोपहर बाजार दोबारा खुलने के साथ ही मुर्गा कीमत 100 रूपये से 120 रूपये के बीच आंकी गयी. बाजार इस बीच पिछले दो महीने में पहली बार 150 रूपये का आंकडा पार कर गया. इस बीच निफ्टी(ओनली लेग पीस ) 200 के 5 पीस से 400 के 5 पीस पर जाकर बंद हुआ.

हमारे बाजार एक्सपर्ट चिकेन मुर्गावाला ने बताया कि पिछले दो महीने में पहली बार बाजार में इतना भारी निवेश देखने को मिला है और इससे बाजार में मजबूती आयेगी. इस बीच प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बाजार की सफलता पर खुशी जताई है उनका कहना है कि कारोबारी “मित्रों मै तो नहीं खाता पर तुम्हे खाने दूंगा “. बाजार के इस पोजिटिव रिस्पोंस पर कई बाजार विशेषज्ञों ने खुशी जताई है.

आज का मुर्गा बाजार शाम 7 बजे 500 रूपये लेग पीस पर जाकर खत्म हुआ . आख़िरी कुछ घंटों में बाजार में निवेश को लेकर मारामारी भी देखी गयी .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *