यूपी में एक बार फिर से साईकल दौड़ने के लिए रथ पर सवार हो कर निकल चुकी है. अरे भई कुछ दिन पहले साईकल का पहिया किसी बाहर वाले चाक़ू घोंप के पंचर कर दिया था. इसलिए अब भतीजा चच्चा को चच्चा को साथ बैठाये है और साईकल को एक बार फिर दौड़ाने की सोच रहे है.
अखिलेश की साईकल के लिए शानदार बड़का कार को जानदार रथ में तब्दील किया गया है. जिसके चलने से पहले ही पुरे लखनऊ में रथ के पोस्टर चिपकाए दिए गये थे. लेकिन रथ से लेकर पोस्टर तक में चच्चा शिवपाल का फोटुक गायब है. जिस पर चौपाल में बैठे कुछ लोग बीडी और चाय पीते हुए बतिया रहे थे कि लगता भरत मिलाप का कौन्हो असर नहीं हुआ .लेकिन अब जब समाजवादी पार्टी की विकास रथ यात्रा शुरू हुई तो चच्चा भतीजा साथ नज़र आ रहे है.
इस रथ यात्रा की एक और खास बात है कि इसने बालकन की मौज कर दी है. समाजवादी पार्टी का रथ आज लखनऊ में घूमेगा तो बचुआ घर में बैठेंगे और मौज काटेंगे. अरे चच्चा के भतीजा और यूपी के मुखिया ने सभी स्कूल,कॉलेज की आज छुट्टी कर दी है .