ओए बांगड़ू बधाई हो सुप्रीम कोर्ट ने 2000 सीसी से ऊपर के इंजन वाले वाहनों पर लगाया बैन हटा दिया. मने ये गाड़ियाँ प्रदूषण नहीं फैलाती होंगी. अरे बांगडू देख सभी एसयूवी से लेकर बड़ी – बड़ी गाड़ियाँ इसी कैटगरी में आती हैं. बड़ी गाडी रखने वाले छोटे मोटे आदमी तो होंगे नहीं . इसलिए छोटी मोटी डीजल खाने वाली गाड़ियाँ प्रतिबंधित रहेंगी. बाकि बड़ी गाड़ियाँ चलती रहेंगी.
वो क्या है कि ऑटो मोबाईल कम्पनियों ने ये प्रोमिस किया है कि इन गाड़ियों में मानकों का पूरा ध्यान रखा जाएगा और प्रदूषण ना हो इसके लिए पूरी कोशिश की जायेगी.
देख सिम्पल बात है क़ानून सबके लिए एकसमान है डीजल गाडी चलाने का इतना ही शौक है तो एसयूवी खरीदो. छोटे मोटे ट्रक टेम्पो जिनसे तुम्हारी रोजी रोटी चलती है वो प्रदूषण करते हैं इसलिए बैन बैन बैन . फैसला पर्यावरण बचाने के लिए लिया गया है जिसे बचाना आम आदमी की नैतिक जिम्मेदारी है . ख़ास आदमियों में नैतिकता नहीं होती इसलिए उनकी एसयूवी चलती रहेगी.