जियो सिम लेकर फ्री डाटा और काॅलिंग के मजे लेने वालो के अच्छे दिन अब एक साल तक और बढ़ने वाले है . अपने फ्री वाले धमाके के साथ आई रिलायंस कंपनी ने एक साल से भी ज्यादा दिनों तक इस स्कीम को बरकरार रखने का मन बना लिया है . लेकिन ये मेहरबानी सिर्फ आधा खाया हुआ एप्पल रखने वालो पर ही होने वाली है . अरे भई टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने सिर्फ एप्पल संग हाथ मिलाया है . मलब अब जो भी नए आईफोन खरीदेगा उसे तक़रीबन 15 महीने तक जियो सिम की मुफ्त कालिंग , इन्टरनेट इस से भी मन ना भरे तो फ्री SMS की फेसिलिटी मिलेगी .