ओए न्यूज़

बिग बॉस वाले बाबा का चिट्ठा

अक्टूबर 17, 2016 ओये बांगड़ू

जंतर मंतर पर विचरने वाले प्राणी राहुल मिश्रा को कल जोर का झटका जोर से ही लगा जब जंतर-मंतर वाले बाबा बिग बॉस में नजर आये . तो राहुल ने बाबा का चिट्ठा टकाटक लिख के भेज दिया oyebangdu को आप भी पढ़िए

ई का बे! ई तो वही है जंतर मंतर वाला बाबा! कल रात को कुछ ऐसा ही मेसेज हमारे वॉट्सएप्प पर आकर धपाक से बैठ गया, जब हम कपिल शर्मा का शो देख रहे थे ‘पहली बार’! हमने मेसेज करने वाले परम मित्र को पूछा कि का भाई का हुआ? जबाब मिला! यार बिग बॉस नहीं देख रहे हो क्या? देखो जरा! हमने बिग बॉस वाले चैनल को तपाक से लगाया तो सन्न रह गए, हलक में जुबान फंस गई और दिल मारे ऐसा धड़कने लगा कि जैसे जनरेटर लगा कर जबरदस्ती धड़काया जा रहा हो।

अब आप पूछेंगे कि ऐसा क्या हुआ? तो हुआ ये कि अब हम भी जंतर मंतर पर विचरने वाले प्राणी हैं तो कई लोगों से पहचान भी है। वहीँ हमें मिले थे एक महानुभाव स्वामी ओम, जिन्हें हमने अचानक बिग बॉस के सेट पर देखा, वो भी सलमान के साथ। अब हालत तो ख़राब होनी ही थी। वैसे हमारी नज़र में तो वो बुड़बक कोई स्वामी है नहीं, हाँ जंतर मंतर पर हो- हल्ला तो ऐसा ही है। एक दिन पहले तक वहां होने वाले हर धरने प्रदर्शन में (फिर चाहे वो चार आदमी का हो या चार सौ का) नज़र आने वाला स्वामी आज रंगमंच के सबसे बड़ी नौटँकीशाला में पहुँच गया। हम तो सलमान से पूछना चाहते हैं कि भाई अगर इस बाबा को ही लेना था तो हम में क्या बुराई थी बे?

देश में इस समय बाबाओं की जैसी फ़ौज उमड़ी है, वैसी पहले कभी नहीं थी। अब ये जो बाबा है, हाँ बाबा! स्वामी काहे का!  तिलक-त्रिपुण्डी/दढ़ियल! माफ़ करना जी! हम तो  इसी नाम से संबोधित करते हैं।

अब जब बिग बॉस देख होगा तो बाबा की बातें सुनकर लोटपोट भी हो लिए, आप भी हुए होंगे। बाबा के साथ घर में प्रवेश करने वाली पहली महिला प्रतिभागी से बाबा जो बोले उसे सुनकर तो हमारे दिल में उसके लिए बची कुची इज़्ज़त भी पाखण्ड के नाले में सराबोर हो गई। बाबा बोले कि वैसे तो हम इस बिग बॉस को जीतने वाले हैं लेकिन हम आपको जिताएंगे, काहे कि आप देवी हो और आपका भविष्य बहुत ही उज्जवल है। ये सुनते ही हमारे कान आमिर खान के जैसे खड़े हो गए(सॉरी खान साब)! क्योंकि ऐसा ही कुछ हमने कुछ दिन पहले ही उनके मुखरबिंदु से एक महिला के प्रति सुने थे, जंतर मंतर पर।

एक और बात याद आई! श्री श्री 1008 बाबा स्वामी ओम जी महाराज आपको अपने भविष्य का तो पता नहीं कि अगले पल आपके साथ क्या क्या हो जाता है या क्या-क्या होने वाला होता है? जो लोग ना समझे हों उनकी जानकारी के लिए बता दें कि ये वही बाबा हैं जो देश के एक नेशनल न्यूज़ चैनल पर महिला से बदतमीज़ी करते हुए पाए गए थे, जिसका त्वरित फल उन्हें वहीँ लाइव शो में महिला द्वारा थप्पड़ों की बारिश से दे दिया गया था। .

सलमान जी अब चाहे आप pythagorous theorem लगालो या धरती को त्रिकोण बना दो,  बाबा अब बिग बॉस को जंतर-मंतर बना के ही छोड़ेंगे . भाई मैं तो अब रोज रात को बिग बॉस में बाबा की लीलाएं देखकर अपनी एक स्वर्ग की सीट बुक करा लूंगा, आपको भी बुक करनी है तो बिग बॉस जरूर देखना रोज रात को!

वैसे अब जंतर मंतर पर धरने प्रदर्शनों में बाबा ओम की डिमांड बढ़ जायेगी, जैसे कि टैलीशॉपिंग भी बहुत डिमांड में है, श्री हनुमान चालीसा यंत्र मात्र 4000 रूपये में मिल जाता है और साथ में गोल्ड प्लेटेड पेन्डेन्ट फ्री और बहुत सारे लाभ, दावा तो ये भी है कि तीज़ोरी नोटों से भर जाएगी लेकिन ये बताना भूल गए कि आपकी नहीं,उनकी। ऐसे ही अब आपके वोट से बाबा कहाँ तक पहुचते हैं और उनकी तिजोरी कितनी भरती है, ये देखना है।

यकीनन बाबाओं पर अपनी बीवी  से ज्यादा भरोसा करने वाले भक्त लोग अब तक 40 में से 20 तो मेरे खिलाफ हो चुके होंगे और दस दुविधा में होंगे कि गाली पहले किसको दें, उम्मीद करता हूँ कि आप बचे दस में होंगे, बाकि तो सब प्रोबेबिलिटी है, हो भी सकते हैं और नहीं भी। .अपना ध्यान रखें, होने को तो रियलिटी शो की ज़िम्मेदारी टीवी चैनल भी नहीं लेता, लेकिन सलमान से शो होस्ट करवा के नोट तो छाप ही लेता है। समझ गए तो तीस मार खां और नहीं तो हिम्मतवाला। अलविदा!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *