आज सुबह से पकिस्तान भारत की ब्रेकिंग न्यूज चल रही हैं. हम तो इमानदारी से कहेंगे कि हम आफिस में बैठे न्यूज देखकर अंदाजा लगा रहे हैं कि आखिर दूर उस बार्डर पर हो क्या रहा होगा. तो भय्या सुबह सुबह एक टीवी चैनल वाले भय्या ने बताया ब्रेकिंग न्यूज बारामूला पर आतंकी हमला 8 से 10 आतंकी होने की आशंका , हमने यकीन मान लिया . फिर एक घंटे बाद दुसरे चैनल वाले ने ब्रेकिंग ब्रेकिंग चिल्लाया तो पता लगा कि 8 या 10 नहीं थे . 7 थे, हमने सोचा चलो 7 ही सही . अचानक तीसरे चैनल का रिमोट दब गया वहां भी ब्रेकिंग चल रही थी और सूत्र बता रहे थे चार में दो आतंकी ढेर. हमने ये भी मान लिया.
फिर पता चला सीज फायर ये कुछ नया था समझ से बाहर तो हमने चैनल बदल लिया अगले चैनल वाले बता रहे थे आर्मी कैम्प नहीं बीएसफ कैम्प में हुआ हमला, स्लीपर सैल की मदद मिली. ये सब सुनते ही हमें अक्षय कुमार की फिल्म याद आ गयी जिसमे स्लीपर सैल थी. हमारा गुस्सा स्लीपर पर फूटने ही वाला था कि एक चैनल ने विश्वस्त सूत्रों और गृह मंत्री राजनाथ का हवाला देकर ब्रेकिंग चला दी कि कराची से एक बोट पर निकले दो आतंकी, सेना को हाई अलर्ट.
अब शाम होने को आयी , अभी भी कुछ ब्रेकिंग चैनल चला रहे हैं पर अब भरोसा नहीं रहा क्या पता अगले ही पल क्या ब्रेकिंग चला दें, बांगडू तो ब्रेकिंग पर पूरा भरोसा करता था मगर कमबख्त सोशल मीडीया ने हर ब्रेकिंग पर जो फेसबुक में युद्ध छेड दिया है उसके कारण ब्रेकिंग से भरोसा उठ गया है.
ॐ ब्रेकिंग स्वाहा
आज से ब्रेकिंग नहीं बल्कि पूरी न्यूज पर करेंगे भरोसा .