oyebangdu आजकल जान का खतरा ट्रेंड कर रहा है, पहले केजरीवाल को मोदी से था अब आप एमएलए आसिम अहमद खान को केजरीवाल से है. भविष्य में फिर किसी को एमएलए से हो जायेगा.
सूत्रों से पता चला है कि खान साहब की दुकान पर कुछ महिलाओं ने उनके पिता के साथ झगड़ा कर दिया. बस फिर क्या था ट्रेंड कर रहे जान के खतरे का इस्तेमाल उन्होंने केजरीवाल पर ही कर दिया.
अब जो मुखिया से सीखेंगे वही तो करेंगे ना .
क्या बांगड़ू छोटी सी बात पर इतना सोच लेता है.