नाचने-गाने और खाने के शौकीन लोगों की नजरे अक्सर मस्ती करने के बहाने तलाशती है और मस्तिजादों को जब ये फ्री में मिले तो उन्हें दिवाली वाली धूम-धड़ाक टाइप फीलिंग फट से आ जाती है. तो इस दिवाली से पहले रॉक शो देखने का मन हो तो पहुन्च जाना 28 और 29 अक्टूबर को INA दिल्ली हाट. जहाँ 100 से ज्यादा दिल्ली के कॉलेज बैंड ‘नार्थ ईस्ट फेस्टिवल रॉक बैटल’ में परफॉर्म करने आने वाले है. साथ खाने-पीने और नार्थ ईस्ट के कल्चर को जानने का मौका भी मिलेगा.