हैप्पी दिवाली करते हुए मेट्रो में तनिक ध्यान से सफ़र कीजियेगा. कही ऐसा न हो कि मेट्रो में एंट्री करने से पहले ही आपको रोक दे. जी, माजरा कुछ ऐसा है दिवाली त्योहार पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने लोगन की सेफ्टी की खातिर CISF वाले भैया को खास निर्देश दे दिए है. अगर कोई पटाखों व ट्वाय गन के साथ आता है तो उसे प्रवेश ही ना दिया जाए. तो इस दिवाली कोशिश कीजियेगा पटाखे जलाकर दिल्ली को और धुआं-धुआं ना करे .