आज शाम अगर सड़कों को नापते हुए कुछ अलग सा करने का मन हो तो जनाब मंडी हाउस में विद्यमान श्री राम सेण्टर की तफरी जरूर कर आना. वहाँ आज शाम अवलोकन मंच की तरफ से 3 घंटे का नाट्य समारोह चलने वाला है. जिसमे शामिल हो कर क्या पता मस्ती की पाठशाला जाने का कुछ एहसास टाइप हो जाए , तो एन्जॉय करे शाम साढ़े 4 बजे से शुरू होने वाले समारोह को नाटकीय अंदाज़ के साथ.