ओएबांगड़ू ये आज का कालीदासजी हैं। उन्होंने डाल पर बैठकर डाल काटी थी। ये करन्ट(आग) को करन्ट (पानी) से काबू कर रहे हैं। हो सकता है कल को ये मेघदूतम् टाइप कुछ लिख दें इसलिए ज्यादा मजाक उड़ाना हमारी सेहत के लिये हानिकारक है। या फिर हो सकता है खंबे को पानी से सींच कर बड़ा करने का कारनामा कर दे तो ज्यादा नही फरमाते इसके बारे में . बाकि ट्रांसफार्मर में आग लगे तो पानी से नहीं बुझाते जान का खतरा बना रहता है बांगड़ू कभी ऐसी नौमत आये तो हो सके तो मिट्टी डाल देना नहीं तो रहने देना।