न्यू साउथ वेल्स के बोंडी में 36 वर्षीय गैरेथ क्लीयर रविवार दोपहर अपनी बाइक पर घूम रहे थे तभी वह अचानक गिर गए. इससे गैरेथ की जेब में रखें आईफोन 6 में विस्फोट हो गया और वह उनकी पैंट में ही पिघलने लगा.
जेब में फोन रखने के बदले अब फिर से वो बेल्ट में बाँधने वाला खरीदना पड़ेगा जिसे पप्पा लोग बेल्ट में लगाकर घुमते थे क्योंकि तब वाईब्रेशन से अटैक का खतरा था. अक्सर नोकिया 3315 के लिए खरीदा जाता था . अब सेफ्टी के लिए आईफोन 6 के लिए भी खरीदना पड सकता है . किसी ने सही कहा है वक्त खुद को दोहराता है.