ओए न्यूज़

अब रोबोट चलावेंगे बैंक

नवंबर 11, 2016 ओये बांगड़ू

बांगड़ू आजकल देश मै पिसे (नोट) अर बैंक के अलावा और कोए बात ही ना हो री. हर मानस अपने धन नै बचान खातिर बैंक आगे लम्बी लाइन लगा कै खड़ा है. तो रापचिक रिंकी भी बैंक मै खड़ी लोगां की भीड़ नै देख कै एक न्यारी ऐ खबर लायी है

आजकल मोदी की सोदी (दिमाग) के चाली उसनै सारे देश मै हडकंप मचवा दिया. हर कोए योहे गाना गावे है “पैसा ये पैसा .पैसा है कैसा. नही कोई ऐसा जैसा यह पैसा… बदलो इसने ना ते हो जागी मुसीबत ही मुसीबत” बस पैसा-पैसा करते होए सारे जा कै लाग रे है बैंक के आगे लम्बी-लम्बी लाइन लगा कै चाहे जो हो जा बस उनके नोट बदले जा. अरे भई उनकी आखिरी सांस जो चाल री है. जो अगले कुछ दिन मै ना बदला गये तो बेचारे मर जांगे.

तो इन सब के बीच देशवासियां नै मुसीबत ते बचान ताई साक्षात् लक्ष्मी नै धरती पै अवतार लिया है. जो अब सीधा बैंकों मै जा के बैठेगी. जी या लक्ष्मी है देश का पहला बैंकिंग रोबोट. या लक्ष्मी जी कस्टमर्स के 125 तरह के सवालों के जवाब देगी. सारे काम तेज़ी तै निपटा देगी. फटा-फट थारे नोट गिन देगी अर थारी बातां के जवाब देगी. पर घंने राज़ी हो के उछलो मत ना. इब्बे लक्ष्मी जी चेन्नई के कुंबाकोनम के सिटी यूनियन बैंक में ही लॉन्च होई है.

थारे अकाउंट बैलेंस ,ब्याज दर ,लोन जैसे कई मामला पै बैंकिंग रोबोट लक्ष्मी तम तै बतलावेगी. बस किसे और के अकाउंट के बारे मै पूछन लागे या कोई और ख़ास जानकारी मांगी तो लक्ष्मी जी चुप  हो जागी. उम्मीद है बैंक के बाहर लाइन लगा कै खड़े लोगन के दुःख हरन जल्द ही ‘लक्ष्मी’ पुरे देश के बैंको मै होगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *