दिवाली मना रहे थे कि अचानक खबर आयी . इंडिया जीत गया इंडिया जीत गया . तुरंत चचा सरदार प्रापर्टी वाले चलते जुए में 800 की चाल छोड़कर खड़े हो गए . और अपने अंगूठी से भरे हाथ से फोन लगाकर बोले ‘क्यों बे आज कौन सा मैच था जिसमे हमने सट्टा नहीं लगाया ‘? इंडिया पाकिस्तान का मैच हो गया किसी को कानों कान खबर तक नहीं लगी . कल ही तो क्रिकेट में जीते थे कहाँ से ध्यान रहता कि हॉकी भी हो रहा है कहीं .
खैर सामने से पता नही क्या जवाब आया मगर चचा खूब निराश हो गए . मुझे देखकर बोले पहले कबड्डी में इंडिया में लगाया दस लाख जीता , फिर क्रिकेट में लगाया 50 जीता . इस बार पता नहीं क्यों इन कमबख्तों ने सट्टा बंद रखा था .
मैंने कहा पूरा बताओ चचा ये अधूरी बात समझ नहीं आ रही . तो बोले ‘ देख आज इण्डिया ने पाकिस्तान को एशिया चेलेंज कप हरा दिया ‘ मुझे कम से कम दस लाख का लॉस हो गया . क्योंकि अब तो सट्टे वाले भी हॉकी में पैसा नही लगा रहे .
खैर इतनी बातों में एक बात मेरे काम की निकली कि देश के सो काल्ड नेशनल गेम हॉकी में हम एशिया कप विजेता बन गए वो भी पकिस्तान को हराकर . जय हो.