500 और 1000 के नोट अचानक एक्सपायर हो जाने के बाद लोगों ने हाल ही मेंं पैदा हुए नोट लेने के लिए बैंकों के बाहर लंबी लाइने लगा ली. कुछ को नए रंग-बिरंगे मेहमान को (नए नोट) पाने की इतनी खुशी हुई कि लग लिए हर दिन लाइन में. लेकिन कल से यानी बुधवार से बार-बार लाइन मे लगने वालों पर ‘स्याही’ का ग्रहण लगने वाला है.
बैंक की लाइन मे लग किसी को Jio सिम की चाहत मे घंटों लाइन मे लगना याद आ रहा था. तो कोई राशन लेने के लिए लगने वाली लंबी कतारे नमो को देसी श्लोक बकते हुए याद कर रहा था. लेकिन सबसे खास थे वो लोग जिन्होंने नोटों की अदला बदली को अपना धंधा बना लिया था. लेकिन कल से जब आप बैंक जाएंगे तो वोट डालकर आने वाली फीलिंग के साथ वापिस आएंगे और उंगली पर स्याही का निशान लगा होने के कारण कई दिनों तक दोबारा बैंक नहीं जा पाएंगे.