यंगिस्तान

दिल्ली के दिल में हुनर का हल्ला

फरवरी 20, 2017 ओये बांगड़ू

दिल्ली के दिल में इन दिनों हुनर का हल्ला हैं. कनॉट प्लेस में बाबा खड्ग सिंह मार्ग पर पुरे देश से कलाकार आ कर इन दिनों इकठ्ठा  हुए हैं. फिर चाहे कश्मीरी की कारीगरी हो बिहार की मधुबनी पेंटिंग या फिर नक्काशी किया गया खुबसूरत सामान. 26 फ़रवरी तक चलने वाले इस हुनर हाट को अलपसंख्यक मंत्रालय ने आयोजित किया हैं. जिसमें देश भर से आये अल्पसंख्यकों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिला हैं.

अगर आप यहाँ घुमने जाते है तो आप कैशलेस शोपिंग के साथ साथ देश भर के फेमस खाने को भी एन्जॉय कर सकते है.

चाहे बिहार का लिट्टी चोका हो , राजस्थान का दाल भट्टी चूरमा या कश्मीर का नॉनवेज खाना. सभी को एक साथ हुनर हाट में खाया जा सकता हैं. इन सबके अलावा 11 फ़रवरी से शुरू हुए इस हुनर हाट में रोजाना शाम कल्चरल प्रोग्राम भी किये जा रहे है. तो जाइए और एन्जॉय करने के साथ साथ अपने देश के हुनर की सराहना कीजिये.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *