Oyebangdu आज हरियाणावी किस्सा पढ़ क्योंकि हरियाणा में तो बाबा भी घने जबरदस्त है. शहर के बाबा हाथ देख भविष्य बता देन का ढोंग करे है पर हरियाणा का बाबा सत्यवचन बोले है.
एक बार का किस्सा है के बहुत सारी औरत एक बाबा के इर्द गिर्द जमा होगी और एक ने अपना हाथ दे बोला महाराज मेरा हाथ देखिये ते बाबा हाथ देख बोला ‘ बहुत ही सुन्दर और नरम सै ‘ पास खड़ी औरत बोली अरे ना महाराज फल बता दो बाबा बोला ‘ या के कोए पेड़ है जो फल देगी ‘ बस फेर के था सबने अपनी चपल उतर बाबा ही लाल सेब सा बना दिया, बाबा बोला बस बस मिल गा फल .