ओए न्यूज़

महात्मा गांधी ने यहाँ बनवाई थी टायलेट

अक्टूबर 2, 2016 कमल पंत

महात्मा गांधी का आज हैप्पी बड्डे है.कुछ लोगों की नजर में आजादी के पुरोधा और कुछ लोगों की नजर में नोट में फोटो वाले बाबा. तो ये जो गांधी बाबा हैं इन पर एक विशेष इंट्रेस्टिंग स्टोरी बता रहे हैं चंकी महाराज.

दिल्ली के किंग्सवे कैम्प में बने बड़े से गांधी आश्रम को गांधी जी का आफिसियल दिल्ली आवास भी कह सकते हैं. लेडी गांधी (कस्तूरबा बा ) ने इसे बड़े जतन से सजाया संवारा और अपने आख़िरी दिनों में वह यहीं रही . पुरानी चीजों को यहाँ आज भी सहेज के रखा गया है. आप बा के आश्रम में उनकी किचेन उनका बेडरूम वगेरह को देख सकते हैं. आपको एक फील आयेगी कि आप एसे घर में मौजूद हैं जो आज से 70 से भी ज्यादा साल पुराना है. जिसमे आपके नोट वाले बाबा रहा करते थे.

खैर अभी बात आर रहा हूँ स्वच्छता अभियान की, यहाँ गांधी जी ने तरह तरह के शौंचालय बनवाये हैं. बिलकुल देशे अंदाज में बने ये शौंचालय में खुले में हैं क्योकि तब लोग खुले में ही दिशा मैदान का आनन्द लेते थे.

तो आपको कुछ फोटो दिखा रहे हैं उन शौंचालय की , फील करो कैसे होते होंगे तब के शौंचालय . बिना चारदिवारी के. 20150812_14125420150812_141331

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *