ओयेबांगडू की लेडी रेसलर हैं हरियाणा की सुचित्रा दलाल , लड़के इन्हें देखने से डरते हैं क्योंकि इन्होंने अपनी रेसलिंग के दावपेंच लड़कों को पटक पटक कर ही सीखें हैं. वैसे इन्होने नेशनल लेवल तक वॉलीबॉल खेला हैं . लेकिन इंटरेस्ट इनका लिखने में रहा है . "मुझे कुछ नहीं आता " कहते कहते इन्होने कई शानदार स्टोरीज़ कर डाली .आज भी लोग सोचते हैं कि बिना कुछ आये जब इतना लिख लेती है तो जब कुछ आ जायेगा तब क्या करेगी.