बैंकों में कतार है , हर किसी का दिल पैसे लेने को बेकरार है. लेकिन कुछ बैंकों में पैसा लेने के लिए लोग नहीं बल्कि चप्पलें तैयार है. जी हाँ नोट लेने के लिए बैंकों में चरणपादुका भी एक दूसरे से रेस लगाती हुई लाइन में लगी नजर आ रही रही है.
बैंकों में लगी लंबी लाइनों में होने वाली थकान से बचने के लिए लोगों ने ये गजब जुगाड़ ढूंढ निकाला है. अपनी चप्पलों को लाइन में लगा के लोग आराम से आराम फरमाते नज़र आ रहे है. जब चप्पल खिसकते हुए काउंटर पर पहुँचने वाली होती है तो लोग भाग कर चप्पल पहन लेते है और पुराने नोट देकर नोट के नए अवतार को थाम लेते है.