ओए न्यूज़

एक बिचारी शादी

नवंबर 16, 2016 ओये बांगड़ू

ये शादी की खबर पढ़ते ही सिक्स सेन्स गूंजा कि बैंक ढाई लाख से ऊपर दे नहीं रहा , पूरा परिवार भी बैंक की लाइन में लगा होगा तो एक करोड़ आयेंगे होंगे. कैसे जुटाए होंगे बाकी के …..लिखने वाला फिर से अपना नाम नहीं बताना चाह रहा

शहर में एक शादी हो रही है , सिर्फ पांच सौ करोड़ के खर्चे में . बेचारे बाप ने अपनी बेटी की शादी के लिए अपनी प्रापर्टी तक गिरवी रख दी है.भारत का बेचारा बाप अपनी बेटी के लिए क्या क्या नहीं करता देख लो.

भाजपा के पूर्व मंत्री और व्यवसायी जी जनार्दन रेड्डी की एक बेटी है ब्राह्मणी . एक बाप ने अपनी बेटी के लिए कहीं रिश्ता ढूंढा और शादी फिक्स कर दी . सिर्फ सोने का पानी चढा निमन्त्रण पत्र दिया.     (सोने के पानी वाले कार्ड, जिनमें एलसीडी स्क्रीन लगी है: 1 करोड़ रुपए). बेटी के लिए एक साड़ी बनवाई (17 करोड़ ), बेटी को गहने दिए (90 करोड़ )
पांच दिन के फंक्शन में वसुधैव कुटुम्बकम का पालन करते हुए सबको आमंत्रित किया. बालीवुड एक्टर जाकर डांस करेंगे .

वैसे रेड्डी साहब बता रहे हैं कि इसके लिए उन्होंने बंगलौर और सिंगापुर की प्रापर्टी बेच दी है.

एसी भव्य शादियाँ पहले भी होती रही हैं लेकिन जैसा माहौल आजकल चल रहा है, चारों तरफ अफरा तफरी वाला. कैश की कमी वाला , एटीएम की लाइन वाला और 500 1000 के नोटों की बंदी वाला . उस दौर में एसी शादी का होना बहुत बड़ी बात है. बैंक वालों ने ढाई लाख से ऊपर तो दिए नहीं होंगे. पूरे परिवार को मिलाकर भी एक करोड़ की करंसी निकली नहीं होगी तो एसे में शादी कैसे होगी .

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *