यंगिस्तान

ई है पिरेम पत्र

अक्टूबर 16, 2016 ओये बांगड़ू

जैकी मिश्रा वैसे तो जैकी श्राफ के बाद पैदा हुए लेकिन प्यार के सारे तरीके ये उसी जमाने के यूज करते हैं जब मोबाईल नहीं हुआ करता था , इन्हें देख कर यकीन हो जाता है कि कुछ लोगों के लिए वख्त कभी नहीं बदलता. खैर मोबाईल के जमाने में भेजी गयी अंतर्देशी आप भी पढ़िए

सुश्री रज्जो गिरगिटिया जी,

पालागी, आशा है कि आप सपरिवार राजी खुशी होंगी । हमारे बारे में ज्यादा ना सोचना, हम भी सपरिवार स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं । आगे का हाल यह है कि कल मैं आपकी गली से साढ़े ग्यारह बार गुजरा। बारहवां चक्कर इस लिये नहीं हो पाया क्योंकि आपके आदरणीय भाई साहब और मेरे सबसे बड़े दुश्मन की नजर मुझ पर पड़ गयी थी और उन्होंने आपके प्रिय टॉमी को मेरे पीछे छोड़ दिया था । प्रिय टामी जी मुझको मेरे घर तक छोड़ कर ही वापस लौटे। भगवान का बहुत बहुत धन्यवाद कि प्रिय टामी जी मेरी नयी जींस का स्वाद नही ले पाये अन्यथा जो जींस मैंने पालिका से 325 रू. की खरीदी थी, तुमको दिखाने के लिये, उसमें से प्रिय टामी जी (साला @#$ का पिल्ला) अपना हिस्सा नहीं निकाल पाये ।

पत्र की शुरूआत में मैंने तुम्हारा अभिवादन ‘पालागी’ करके किया उसका अर्थ तुम जरूर जानना चाहोगी । पहली बात मैं हर पराई स्त्री को माँ बहन के रूप में देखता हूं । अगर वह बहन सिर्फ अपने भाई की ही बहन बनना चाहती है और मेरे लिये कोई गुंजाईश है तो भी पालागी क्योंकि मैं हर स्त्री में दुर्गा जी की छाया देखता हूं । आजकल की लड़कियाँ कब दुर्गा का रूप धारण करले इसलिये पहले से ही उनके समाने नतमस्तक रहना चाहिये । सो यह एक तरह से मेरा ग्यारहवां विनम्र प्रणय निवेदन है । हालांकि तुम तक ये पहला ही पहुंच रहा है । बाकी के 10 तुम्हारे चिरंजीवी बड़े भाई साहब के हत्थे चढ़ चुके हैं । उनका मुझसे जो विशेष मोह है या ये कहिये जो प्रगाढ़ प्रेम है वो इन्ही दस प्रेम प्रत्रों की बदौलत परवान चढ़ा है ।

रज्जो जी, आप कहेंगी कि मैं कौन हूँ और आप को कैसे जानता हूं । इतनी दूर से प्रेम का प्रस्ताव क्यों रख रहा हूं । सामने क्यों नहीं आता हूं । साफ बात है आप खाते पीते घर से हैं । आपके आदरणीय पिताजी और चिरंजीवी भाई साहब दोनों ही भरपूर खाये पिये हैं, इतने खाये पियें हैं कि अगर आटे की चक्की पर रखे हुये तराजू के एक पलड़े पर तुम्हारे आदरणीय पिताजी बैठ जायें और दूसरे पलड़े पर मैं बैंठूं तो तुम्हारे पिताजी वाला पलड़ा जमीन पर अंगद के पांव के समान जमा रहेगा और मेरा पलड़ा पांच फिट ऊपर उठ चुका होगा । मेरे जैसे जब तक पांच आदमी मेरे साथ न बैठें तब तक तुम्हारे पिताजी का पलड़ा जमीन से एक इंच नहीं हिलेगा । मुझे तो घोर आश्चर्य होता है कि सूमो फाइटर्स के घर में तुम जैसी शिल्पा शेट्टी कैसे पैदा हो गयी।

हाँ बात ही बात में मैं तुम्हें यह तो बताना ही भूल गया कि मैंने तुमको पहली बार कहाँ और कैसे देखा था। तुम्हारे पिताजी मुहल्ले के टॉप के हलवाई हैं। एक दिन शाम के समय मैं मार्केट में आंखो की रोशनी तेज करने, नयनों को सुख देने के लिये और प्रसिध्द हलवाई छुन्नू लाल का समोसा खाने के लिये निकला। उस दिन मार्केट में कोई खास पीस नहीं थी इसलिये मूड उखड़ा उखड़ा सा था । मूड ठीक करने के लिये तुम्हारे पिताजी की दुकान पर समोसा खाने चला गया । चार पीस समोसा खरीद कर जैसे ही पहला टुकड़ा मुंह मैं डाला, तुम्हारे आदरणीय पिताजी को भरपूर दिल से याद किया । उस दिन तुम्हारे आदरणीय बाप समोसे में नमक भूल गये थे, आलू पांच दिन पुरानी वाली यूज किये थे और चटनी धनिया के बजाये मिर्चे की बांट रहे थे । सारा खून, जितना भी सौ दो सौ ग्राम शरीर में था, खोपड़ी पर चढ़ गया । गरियाने के लिये जैसे ही सिर ऊपर किया तो देखा तुम ही समोसा बांट रही थी । तुम जिस तरह से मुस्कुरा मुस्कुरा कर समोसा बांट रही थी, वो तुम्हारी नेटवर्क मार्केटिंग वाली मुस्कान, चटनी देते वक्त तुम्हारी खिलखिलाहट और तभी तुम्हारा मुस्कुरा कर मेरी तरफ देखना कि मैं अपना चार रूपये का हेवी नुक्सान जैसे भूल ही गया, तुम्हारी मुस्कान ने मेरे चार रूपये के नुकसान का हर्जाना चुका दिया था । तुम्हारी वह एक चितवन मेरे दिल में परमानेन्ट उतर गयी, जैसे- करेजवा में लागा तीर के माफिक और मैं परमानेन्ट हार्ट का मरीज हो गया।

खत काफी लंबा हो गया है। खत में अपने दो महीने के प्रेम का इतिहास और दर्द नहीं बताया जा सकता। फिर इतना लिखने पर ये इकबाले जुर्म भी होगा अगर ये पत्र तुम्हारे भाई साहब या आदरणीय पिताजी के हथ्थे चढ़ गया। प्रिय टामी जी जब कल शाम मेरे पीछे लपके थे, उस वक्त तुम अपनी छत पर खड़ी भुट्टा खा रही थी। तुम्हारी नजर मुझ पर तो पड़ी ही होगी। तुमने मुझको पहचान भी लिया होगा। फिर यह खत भी मैं जान हथेली पर रख तुम तक पहुंचाउंगा तो पहचान पक्की हो ही जायेगी। अगर तुम मुझमें जरा भी इन्टरेस्ट रखती हो तो आज शाम मैं तुम्हारी दुकान पर समोसे खाने जरूर से आउंगा। मैं तीन समोसों का आर्डर भेजूंगा। तुम अगर चार समोसे दोगी तो मैं समझ जाउंगा कि तुमको मेरा प्रणय निवेदन स्वीकार है। अच्छा पालागी। मेरे इस प्रणय निवेदन पर दिल से विचार करना वरना मेरा दिल टूट जायेगा।

तुम्हारा भावी प्रियतम
जैकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *