बांगड़ू पता है कल रक्षाबंधन है और कल के दिन हर साल कि तरह बहने अपने भैया ते मिलन खातिर डीटीसी बस में मुफ्त सफर कर सकेंगी. सुबह 8 बजे ते शाम के 5 बजे तक मुफ्त सफ़र जारी रहेगा लेकिन हाँ अगर किसे बटेऊ (दमाद) का मन ससुराल जान का कर जा तो वो रमलू वाला काम मत कर देना . हुआ कुछ यु की जब राखी वाले दिन रमलू की पत्नी अपने घर जान लगी तो रमलू बोला मन तो मेरा भी है अपने ससुराल जान का लेकिन मेरा तो किराया लगेगा लेकिन थोड़ी देर सोचन के बाद रमलू बोला की क्यों ना मैं सूट पहन के चुन्नी ओढ़ लू फिर तो मैं भी फ्री में जाऊंगा , बस फेर के था रामलू घूँघट निकाल बस में चढ़ गया , थोड़ी देर में कंडक्टर आया और बोला ओह भाई टिकेट ले जल्दी तो रमलू बोला टिकट तो ले लूँगा भाई पर यो बता तन्ने पता कैसे लगा ? कंडक्टर भी तेज था बोला जब बस में सारी औरत ही बैठी है तो घूँघट के अपने लोग ते निकाल रहा है.