बिहार में चल रहे शराब बंदी अभियान का असर अब माता के पंडालो पर भी नजर आने लगा है. पूजा करने जाने से पहले लोगो की मुलाक़ात शराब की बोत्तलो से हो रही है . शराब की बोतल से एंट्रेंस गेट बना के लोगो को शराब छोड़ने और भगति से नाता जोड़ने का सन्देश दिया जा रहा है . बिहार के पूर्णिया में शराबबंदी पर लगा यह पंडाल कुछ को खुश तो कुछ को दुखी कर रहा है .