चन्द्र शेखर शौक और पेशे से संगीत से जुड़े हैं। जब भी संगीत के साथ बेहुदा छेड़छाड़ की जाती है वह तुरन्त हरकत में आ जाते हैं। आजकल मुम्बई में डीजे नुक्कड़ में माता के जगराते के नाम पर संगीत का टेस्ट खराब कर रहे हैं। उसी पर एक नजर
जय गणेश जय गणेश
ओम जय जगदीश हरे
जय अंबे गौरी मैया जय श्यामा गौरी
गली के मंदिर पर मैया तेरा इंतजार करूं
पटा भोले को पटा
बातें ये कभी ना तू भूलना कोई कोई तेरे खातिर है जी रहा
मैं रंग शरबतों का तू मीठे घाट का पानी
डी जे वाले बाबू मेरा गाना बजा दे
चार बोतल वोदका काम मेरा रोज का
सुन लो सारी दुनियां वालो, जितना भी तुम जोर लगा लो,
करेंगे पार्टी सारी रात…..
ओये बांगड़ू ये कोई आम प्लेलिस्ट नहीं है. ये प्लेलिस्ट है नवरात्रा के मौके पर नुक्कड़ पर बनाये गये छोटे से पंडालनुमा मंदिर की जिसके अंदर माता की मूर्ति रखी गयी है. जिसमें आजकल शाम से लेकर देर रात तक कुछ इसी क्रम में भक्ति संगीत बज रहा है. जिसमें रात के बारह बजते बजते लुंगी नृत्य की स्थिति पैदा हो ही जाती है.