ओए न्यूज़

जल्द आएगी पतंजलि वाले बाबा की आत्मकथा

अक्टूबर 16, 2016 सुचित्रा दलाल

पतंजलि वाले बाबा ने पहले लोगो को खूब योग करना सिखाया और फिर पतंजलि नाम से मार्केट में अलग अलग टाईप के स्वदेशी प्रोडक्ट लांच किये. उनके स्वदेशी प्रचार का असर इतना जबर्दस्त था कि महात्मा गांधी बोल उठे थे कि सच्चा स्वदेशी भक्त यही है. वो तो भला हो उन महंगी विदेशी गाड़ियों का जिनसे ये पता चला कि बाबा सिर्फ स्वदेशी नहीं इंटरनेश्नल भी हैं.

खैर अब बात करते हैं स्वदेशी योगा प्रोडक्ट्स की जैसे पतंजलि वाली नूडल्स जो बनने से ले के खाए जाने तक योगा करना नही छोडती. अरे तभी तो लोगों को फिट रखती है. फिर पतंजलि के लिपस्टिक,बिंदी और काजल तो पहले से ही लोगों को सेहतमंद रखने का काम कर ही रहे थे. वैसे जिक्र रामदेव बाबा ने जीन्स बनाने का भी किया था लेकिन लुंगी पहन कर उसका ऐड करना अच्छा ना लगता इसलिए शायद अभी तक पतंजलि बाबा ने जीन्स लांच नही की है .

अब पतंजलि वाले बाबा अपनी आत्मकथा लाने वाले है , जिसे हो सकता है योगा करते हुए ही पढ़ पाना संभव हो . योगगुरू बाबा रामदेव सबको पछाड़ते हुए शाकाहारी और सेहतमंद आत्मकथा ‘बिइंग बाबा रामदेव’ अगले साल तक लाने वाले है . आत्मकथा को लेकर रामदेव ने कहा, ‘’मेरे बारे में मीडिया में पहले ही काफी लोग बहुत कुछ लिख चुके हैं. लेकिन अब अपनी आत्मकथा में मैं अपने शब्दों में अपनी जिंदगी को लोगों के सामने लाउंगा.’’ मलब मीडिया जो सेहत के लिए बहुत हानिकारक शब्दों का इस्तेमाल करती है उसकी जगह शाकाहारी और सेहतमंद शब्दों का इस्तेमाल होगा .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *