दिल्ली में ऐसा क्या हो गया कि डेंगू, चिकनगुनिया के मच्छरों को केजरीवाल के खिलाफ FIR करानी पड़ी? क्या दिल्ली पुलिस केजरीवाल को गिरफ्तार करेगी?
हमारे सहयोगी जैकी मिश्रा का यह व्यंग-
हम ईमानदार राजनीति के लिए आए हैं जी, हमारे खिलाफ साजिश हो रही हैं जी, हमें फसाया जा रहा है जी, ये ‘उनकी’ साजिश है जी और ये मच्छर भी मोडी जी के हैं जी!
अब आप तो समझ ही गए होंगे होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं? जी हाँ! बिलकुल सही पकडे हैं आप! हम जरीवाल की ही बात कर रहे हैं।
आजकल डेंगू और चिकनगुनिया नामक एक जीव दिल्ली में विचरण कर रहा है।
डेंगू और चिकनगुनिया के मामले यूँ तो पूरे देश में पाए जा रहे हैं पर दिल्ली चूंकि किसी देश की राजधानी है, इसलिए इसकी जिम्मेदारी बनती है कि सबसे ज़्यादा कवरेज इसी को मिलें और वैसे भी फिलहाल विलेन भी ये मच्छर ही है और विलेन भी कई अहम् मुद्दों पर अपनी भूमिका निभाते दिखाई देते हैं(हिंदी फिल्मो में)। यहाँ हमेशा अपनी जिम्मेदारी समझने वाली मीडिया सबसे ज़्यादा कवरेज मच्छरों को देकर अपनी उत्तरदायित्वों का जाने-अंजाने निभा भी रही है।
ऐसे में जब दिल्ली में डेंगू से ज़्यादा चिकनगुनिया के मामले निकल रहे हैं, कॉम्पिटीशन का ऐसा माहौल देखने के बाद चिकनगुनिया के मच्छर से जब “हमने” ने बात की तो उसने 2 टूक शब्दों में कहा, “पिछले सभी सीज़नों से हम गलती करते आ रहे हैं, हमें लगता था कि चिकनगुनिया से लोग मरते होंगे, पर वो तो भला हो स्वास्थ्य मंत्री डॉ भकुवेन्द्र जैन का जिन्होंने बताया कि “चिकनगुनिया से कोई मरता है भला?” ये जानने के बाद ही हमारी पूरी बिरादरी फुल फॉर्म में आई है कि जब कोई मरता नहीं तो “Why Should Dengues have All the Fun” और तबसे हमारा एंथम है “अभी तो पार्टी शुरू हुई है।”
इस बीच किसी का वॉट्सएप्प मेसेज आने के बाद, अचानक चिकनगुनिया का मच्छर फूट-फूटकर रोने लगा और “हमसे” शिक़ायत करते हुए बोला, अब ये क्या बात हुई, अभी हम एंथम पर पूरा नाचे भी नहीं और देखिए जरीवाल ने गली-गली फॉगिंग स्टार्ट करवा दी है, चुन-चुन कर हमें मारा जा रहा है। ये मच्छराधिकार का हनन है, हमारी तरक्की से ये लोग जल रहे हैं जबकि हम अजीब जंग के केंद्रीय रिश्तेदार भी न हैं। हम इसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठाएंगे और आज ही दिल्ली पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज़ करवाएंगे।
एक रिपोर्ट के अनुसार, अरविन्द जरीवाल का नाम आते ही, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज़ कर ली है और यूँ मच्छरों की हत्या के आरोप में उन्हें गिरफ़्तार करने उनके घर, दफ़्तर के साथ-साथ उनके अड्डों पर अलग-अलग टीमें बनाकर पुलिस रेड डाल रही है, उम्मीद है अगर जरीवाल जी पंजाब कब्जाने न निकलें होंगे तो बहुत जल्द ही पुलिस उन्हें धर लेगी, इस बीच ख़बर आई है, जरीवाल ने इस मुसीबत से बचने के लिए अपने वकील से क़ानूनी राय मांगी है, जिसमें वकील साहब ने सुझाव दिया है कि तुरन्त फॉगिंग बन्द कराकर, सभी मच्छरों को “अमरुद आदमी पार्टी” का नेता घोषित कर दें, जनता में भय बनाने के जुर्म में पुलिस खुद-ब-खुद उन्हें गिरफ़्तार कर जेल भेज देगी, ऐसे में न आप फसेंगे और जनता को भी राहत मिल जाएगी। इस घटना के बाद से, अमरुद आदमी पार्टी के नेताओं की नींदें उडी हुई हैं, जैसे उनकी पार्टी के दिन चल रहे हैं, उन्हें डर है कहीं पुलिस उन्हें सोने के जुर्म में ही न अंदर कर दे।
वहीं जरीवाल ने हमेशा की तरह इस आरोप पर अपनी सफाई देते हुए इसे इंडियन जन पार्टी का साजिश करार दिया है और साथ ही यह भी कहा है कि ये मच्छर मोडी जी के प्लांट किये हुए हैं। अब देखना है कि मोडी जी की पुलिस मच्छरों के दुश्मन नंबर एक जरीवाल को गिरफ्तार करती है या नहीं?
बनें रहें हमारे साथ!