यंगिस्तान

क्या कर डाला रे अमितवा

अक्टूबर 30, 2016 ओये बांगड़ू

एक होते हैं अमित मिश्रा , हाँ जी इन्डियन टीम के स्पिनर जिन्हें अश्विन भाईसाहब के ना खेलने के कारण मौक़ा मिला. तो भाई साहब ने मौके पर जो चौका मारा ना कसम से किवी टीम हमेशा याद रखेगी .

भाई साहब छोटी दिवाली में इंडिया वालों को एक एक्स्ट्रा बहाना दे गए ये अमित भय्या . न्यूजीलेंड वालों के पांच विकेट उखाड़ डाले और बहुत ही ज्यादा वाले स्कोर के अंतर से फायनल टाईप का मैच हरवा दिया .

न्यूजीलेंड की पूरी टीम अमित मिश्रा की घातक गेंदबाजी के आगे रोहित शर्मा से बस 9 रन ज्यादा बना पायी . रोहित ने अकेले बनाये 70 और कीवियों ने बनाये 79. क्या बताऊँ कितनी खुशी हो रही थी ये मैच देखकर एसा लग रहा था किवी ‘तू चल मै आता हूँ’ वाली रणनीती लेकर मैदान में उतरी थी . पहले इण्डिया वालों को 270 बनाने दिए फिर खुद 100 भी नहीं बनाये. एसा थोड़ी ना होता है यार .

खैर अमित भय्या ने 18 रन दिए तो पांच को चलता करके भारत को 3 -२ से सीरीज जितवा दी .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *