अगर नाटक या फिल्म को देखते हुए अक्सर मन में आता हो कि डायलोग ऐसे नहीं वैसे होना चाहिए था. यहाँ एक्सप्रेशन गलत है वहाँ लोकेशन में गड़बड़ है, यानि अन्दर कहीं डायरेक्शन का कीड़ा कुलबुलाता हो तो श्री राम सेण्टर आपको अपनी ओर बुला रहा है. डायरेक्टर बनने का शौक और काबिलियत है तो आपके पास प्रोफेशनल ट्रेनिंग लेने का मौका है.
श्री राम सेण्टर में डायरेक्टर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम-2016 के लिए एडमिशन शुरू हो चुके है. जिसकी क्लास सोमवार से शुक्रवार शाम 5 बजे हुआ करेगी. लाइटस ,कैमरा और एक्शन बोलने के हुनर सीखते-सीखते थक जाओ तो चाय और खाने का इंतज़ाम भी रहेगा. अब मन बना लिया हो डायरेक्टर साहब बन ने का तो अपनी एक पासपोर्ट साइज़ फोटो , आई-डी प्रूफ और 20 हज़ार फीस लेकर पहुंच जाना श्री राम सेण्टर.