यंगिस्तान

आओ किस करें (सीपी में प्रेंक को समर्पित)

अक्टूबर 22, 2016 ओये बांगड़ू

चंकी महाराज का काम है शहर शहर घूमना और गम्भीर गंभीर विषयों पर टिप्पणी करना , अभी कनाट प्लेस दिल्ली की रोजाना भ्रमण के दौरान उन्हें अनुभव हुआ कि सरकार को यहाँ की कुछ समस्याओं से अवगत कराएं . तो वह करा रहे हैं .

कनाट प्लेस में रोजाना 696 से 969  लोग सिर्फ प्रेंक करने आते हैं. अलग अलग यूट्यूब चैनल के भविष्य के ये जुकरबर्ग कांती शाह, अनु मलिक और महेश भट्ट को अपना आदर्श मानकर चलते हैं. इनमे आधे अपने कालेज प्रोजेक्ट के तहत प्रेंक वीडियो बना रहे होते हैं तो आधों को यूट्यूब लाईक बढाने के लिए आरिजनल कंटेंट चाहिए इसलिए वो यूट्यूब में मौजूद अंग्रेजों के प्रेंक वीडियो का शुद्ध देशी वर्जन बना डालते हैं. जैसे अभी किसी ने लड़कियों को किस करने का प्रेंक बनाया तो किसी ने लड़कियों को टच करके भागने का. सुना है कुछ के पीछे पुलिस भी पड़ी और कुछ ने खुद ही सरेंडर कर दिया. खैर चंकी महारज ने इन सब पर एक रिपोर्ट बनाई है आप भी पढिये.

दिल्ली के दिल का भी एक और दिल है और वो है कनाट प्लेस. यहाँ रोजाना इत्ते जादे लोग आते हैं कि गिनना मुश्किल हो जाता है. खैर 50 रूपये की गंजी 300 में चिपकाने वाले जनपथ के सुरेश कुमार के अनुसार उनकी रेहडी पर रोज 1000 लोग आते हैं . उन्होंने सीसीटीवी लगा रखा है जिसकी बैटरी लो होने की वजह से ये आंकड़े उन्हें वहां से नहीं मिल पाए. ये आंकड़े दिए प्रेंक वीडियो चलाने वाली एक लड़की और उसके कैमरा मैन ने . जिन्होंने दिन भर उसकी रेहडी के बाहर प्रेंक किया और बदले में तीन कच्छे खरीदे बारगेनिंग करके 100 -100 रूपये में .

खैर सोशल मीडिया में आयी इस प्रेंक बाढ की मुख्य वजह है कनाट प्लेस,भविष्य का प्रेंक हब (साईबर हब की तर्ज पर ) आजकल यहाँ आने वाला हर तीसरा बन्दा प्रेंक वीडियो कर रहा है. अच्छा अपने स्कूल में टापर रहे छात्रों को बता देना चाहता हूँ कि प्रेंक वीडियो का मतलब होता है वह फर्जी वाले वीडियो जो झूठ बोल बोल कर चुपके से बनाये जाते हैं . जिसमे 10 प्रतीशत सच और 90 प्रतीशत झूठ दिखाया होता है. जिसमे एक लड़की के ऊपर किये एक्सपेरीमेंट को पूरी दिल्ली की लड़कियों का मन मान लिया जाता है.

जैसे एक प्रेंक वीडियो में एक लड़के ने सीपी में चार लड़कियों को किस किया और बोला ‘पूरे दिल्ली की लड़कियां पसंद करती हैं किस ‘. किसी लौंडे ने तो ये भी बता दिया रीसर्च करके कि गाल पर किस पसंद है या होंठों पर उसकी रीसर्च के भरोसे मैंने भी एक दो पर ट्राई मारा . कसम से लडकियां जूते फेंक कर कैसे मारती हैं ये पता चल गया बिना रीसर्च के .

अभी एक लड़की ने 6 लड़कों से पूछा कि चप्पल से पिटोगे या हाथ से तो उन 6 लड़कों ने जो जवाब दिया उसके आधार पर लड़की बोली कि पूरे दिल्ली के लौंडे चप्पल के बदले हाथ से पिटना पसंद करते हैं. अभी एक लौंडे ने केले में कंडोम चढाने वाला एक्सपेरीमेंट भी इसी सीपी में किया और उसके बाद पूरी दिल्ली की लड़कियों पर जो रिपोर्ट पेश की उसे खुलेआम बताकर मै दिल्ली की लड़कियों का गुस्सा भड़काकर दंगे कराने के मूड में नहीं हूँ.

सीपी में इन बढ़ते एक्सपेरीमेंट को देखते हुए मैंने केजरीवाल से मांग की है कि मोदी को चिट्ठी लिखकर सीपी का नाम बदलकर प्रेंक मार्केट करने पर विचार किया जाए. इससे यूथ के वोट खींचने में दोनों पार्टियों को मदद मिलेगी.

सूना है सीपी में एक प्रेंक एरिया जल्द ही अलग से डेवलेप किया जाएगा जो इन महान रीसर्च स्टूडेंट को समर्पित होगा. इस एरिया में खुद का हूतिया कटवाने वाले ही आयेंगे और उनके लिए बाहर अलग से दस रूपये का टिकिट लगेगा .

यहाँ बने वीडियो को वर्ल्ड वाईड प्रमोट किया जाएगा और जो जो इनकी बातों पर भरोसा करेगा उसे हूतिया कैटेगरी के अंतर्गत आस्कर या नोबेल दिया जाएगा . फिलहाल मै अपना नाम नोबेल के लिए खुद आगे बढाता हूँ.

सुनने में आया है कि इन प्रेंक वीडियो से डाटा कलेक्ट करके जल्द ही कुछ न्यूज चैनल  बड़ी रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाले हैं अपने प्राईम टाईम पर. बाकी की स्टोरी प्राईम टाईम में देख लेना .

तो हे मित्रों दिल्ली आओ सीपी जाओ और प्रेंक नामके जानवर को ना देख पाओ तो लानत है तुम्हारी जिन्दगी पर . दिल्ली में कुछ ही चीजें तो फेमस हैं पुरानी दिल्ली में लाल किला महरौली में कुतुबमीनार अपने संसदीय क्षेत्र के नेता बीमार और प्रेंक वीडियो के धुआंधार .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *