ओए न्यूज़

आज कर लो शादी , नहीं होगी बर्बादी

नवंबर 11, 2016 ओये बांगड़ू

चंकी महाराज अपना तो बारातों में खा खाकर मोटाये जा रहे हैं और हमें कहते हैं आफिस में हो तो काम करो. कसम से एसा निर्दयी आदमी नहीं देखा जो खुद बारातों में रसगुल्ले पेलता है दो दो घंटे तक और हम पांच मिनट चाय पीने क्या चले जाएँ इसकी जान निकल जाती है. तेरे को भैंस साईज के कीड़े पड़ेंगे चंकी . पढो दिल्ली में घूम घूमकर कुछ लाया है आपके लिए

आज दिल्ली में बहुत सी शादियाँ हो रही हैं, आज है देवों के उठने वाली डेट मने एसा माना जाता है कि आज तक सारे देव वेकेशन पर रहते हैं और आज उनकी नींद खुली होती है तो पंडत भी आज की डेट सजेश करता है कहता है आज रजिस्ट्रेशन करवा लो सात जन्म पक्के.वैसे आज की डेट कुछ एसी है पंडत की भी जरूरत नहीं होती. लड़का लड़की राजी तो कर लो शादी आज सारे गृह नक्षत्र सब देवों को उठाने में व्यस्त होते हैं.

देव उठनी ग्यास , प्रबोधिनी एकादशी,  देवुथ्थान एकादशी या देव उठनी एकादशी इतने सारे नामों के साथ देश भर में आज की तिथि को शादी के लिए बहुते इम्पोर्टेंट बताया है पंडितों ने. कहते हैं शादी अगर अटकी पड़ी है तो आज तुरंत कर लो. काहे की आज देव लोग वापस ड्यूटी ज्वाइन करते हैं इसलिए मेरिज रजिस्ट्रेशन फटाफट हो जाता है लाइन में नहीं लगना पड़ता .

इस बार की ये डेट ज़रा ख़ास है आज दिल्ली के आधे से ज्यादा पैसे वाली पार्टियों ने अपने अपने चिरागों की शादी फिक्स कर ली है और सूत्रों के अनुसार शाम को बरात में वो 500 और 1000 का नोट उड़ाकर अपना स्टैट्स दिखाना चाहते हैं. आज वो पूरी बरात में सिर्फ 1000 और 500 के नोट ही उड़ायेंगे.

कसम उड़ान झल्ले की आज तो देवों को भी पता नहीं होगा कि नरेंद्र मोदी ने नोट बदल दिये सुबह सुबह उठे होंगे तो चित्रगुप्त ने थोड़ी ना बताया होगा कि दक्षिणा में 500 1000 मत लेना. आज जैसे ही यजमान उन्हें 500 1000 चढ़ाएंगे उनकी बांछें खिल जायेंगी. सोचेंगे बड़ा दिल हो गया आज तो यजमानों का, चवन्नी के खुल्ले चढाने वाले आज 500 1000 चढा रहे हैं.

खैर अपना क्या है हम तो पहले भी सिर्फ 100 की पत्ती पर नजर रखते थे आज भी उसी पर रखेंगे . बाकी बरात में बिना निमन्त्रण खाना खाकर आने का मजा तुम क्या क्या जानो रीडर बाबू.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *