ओए न्यूज़

डीजे विसर्जन ज्यादा लगता है गणेश उत्सव

सितंबर 30, 2016 कमल पंत

मुम्बई से चन्द्र शेखर बता रहे हैं गणपति का आँखों देखा हाल

आजकल बंबई(मुम्बई नई बम्बई , ये बम्बई हमको जम गयी वाली ) में गणपति उत्सव की तैयारी पूरे जोर और जोश पर है. जगह जगह गणपति की विशालकाय प्रतिमाएं ठेलों , ट्रकों और ट्रॉलियों में लायी जा रही हैं.
मजे की बात यह है कि इसमें गणपति की सवारी के आगे-आगे डी. जे. सिस्टम की भी व्यवस्था है. जिसमें एक गाना गणपति बप्पा का बजता है तो दस बॉलीवुड , पंजाबी पॉप और श्री हनी सिंह साहब वगैरह वगैरह के गाने बजते हैं. कहने का मतलब यह है कि इसमें आप भक्ति संगीत के साथ साथ फिल्म संगीत, पंजाबी और भोजपुरी संगीत का मजा भी ले सकते हैं , कमरिया लपालप लॉलीपॉप लहरा सकते हैं और लुंगी नृत्य भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *