दिल्ली के सड़कों में भटकने वाले चंकी महाराज आजकल अजीब अजीब चीजें दिखने से परेशान हो गए हैं. कुछ अजीब चीजों पर तो उन्हें लिखना भी नहीं आ रहा इसलिए हमें वाटसेप करके कहते हैं कि चलो इसको स्टोरी बनाकर छाप दो. कीड़े पढेंगे इस चंकी को जीना हराम कर रखा है इस दिल्ली के कुहरे में हमारा . लो पढो इनकी लिखी.
जनाब अजीब सा चल रहा है दिल्ली में , न्यूज चैनल वालों ने कहा पीएम से बचने के लिए मास्क पहनो तो लोग अपने बच्चों के मुंह में रूमाल बांधकर घुमा रहे हैं . एम्स वाले डाक्टर साहब कह रहे हैं कि रूमाल बांधो ना बांधो एक ही बात है इससे हवा फ़िल्टर नहीं होती लेकिन माँ बाप हैं कि मानने को तैयार नहीं कहते हैं थोड़ा तो बचाव होगा .
शापिंग मॉल में पन्नी हन्नी और सन्नी खेल रहे थे मुंह में कपड़ा बांधकर तीनों एक्सेंच आफर में एक दुसरे के घर चले गए . मुंह में कपड़ा था पहचाना ही नहीं माँ बाप ने घर जाकर कपड़ा खोला तो पता चला माल का एक्सचेंज आफर यहाँ लागू हुआ. अब दोबारा एक्सेंच करवाने गए हैं.
आँखों में जलन हो रही तो चश्मा और हवा के लिए मास्क एसा लग रहा दिल्ली में इंसान नहीं एलियन घुमते हैं. ऊपर से ये प्रापर्टी वाले रोज फोन करके फलाने लाख में घर ले लो कह रहे हैं. साला दिल्ली बर्बाद होने के कगार पर है ये कमबख्त घर बिकवा कर कबूतर का दडबा बनवाना चाहते हैं.
नन्हे मियां ने फैक्ट्री से छुट्टी ले ली और चल दिए आजमगढ़ को, बोले मरना है तो वहीं मरेंगे भूख से यहाँ धुंएँ में दम घुटवा कर तडप तडप कर मरने का क्या मजा. दिल्ली में दिवाली से पहले घर गए एम्प्लोयी छठ के बाद की छुट्टी अप्लाई कर रहे हैं ,वापस ही नहीं आ रहे किसी के पिताजी बीमार हो गए तो किसी की माता जी सीरियस हैं, किसी की पत्नी एडमिट है तो किसी की गाय को बछडा हो गया है. आफिस वाले नोटिस पर नोटिस दे रहे हैं लेकिन आने को कोइ तैयार नहीं .
सुनने में आया हेमा मालिनी वाला एयर प्यूरीफायर इस बीच जबर्दस्त तरीके से बिका है लोग गाडी घर सब जगह लगवा रहे हैं. सही है वैसे भी चीन से कम्पीटीशन कर ही रहे हैं तो कल से चीन की तरह हवा भी खरीद कर पियेंगे.स्किल इण्डिया मेड इन इण्डिया पोल्यूशन. बस में जा रहे होंगे तो सिग्नल में पानी के साथ साथ हवा की बोतल लिए बच्चे मिल जायेंगे. दस में एक दस में एक.
पहले जमीन बिकी फिर पानी अब हवा आगे आगे देखो होता है क्या