ओए न्यूज़

बापू तो आशिक है सदियों पुराने

सितंबर 30, 2016 कमल पंत

हाल ही में जब आसाराम बापू जेल से निकल कर एम्स अस्पताल पहुंचे तो नर्स को देखते ही आसाराम की आशकी की आसा जाग गयी और नाश्ता ले कर आई नर्स को देखते ही बोल पड़े

‘ अरे , तुम तो खुद ही मक्खन जैसी हो. ब्रेड के साथ मक्खन लाने की क्या जरूरत थी. गाल कश्मीरी सेब के जैसे लाल हैं. जरूर तुम कश्मीर से होगी. फिर नर्स तो वहा से चली गयी तो बापू ने अपनी असली बिमारी बताई और डॉक्टर से बोले ‘मैं तो बीमारी से 80 साल का हो गया हूं.इतने टेस्ट भी करा लिए अब तो मेरा इलाज कर दो और फिर से जवान बना दो.’

फिलहाल कई सालो तक बापू बन के अंध भगत टाइप के लोगो का सुतिया काटने वाले आसाराम नाबालिग लड़की से सेक्सुअल असॉल्ट के आरोप में जेल की हवा खा रहा है और बार- बार बीमारी का बहाना कर आशकी करने को बहार निकलने के जुगाड़ में लगा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *